आज दिनाँक 8 फ़रवरी दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कि गई जिसमे 9 एवम् 10 फरवरी हो होने वाले “हुनर दिव्य मेला”की जानकारी दी गई

 

उत्तर प्रदेश में पहली बार दिव्यांग उद्यमियों के हुनर और उत्पादों का महोत्सव – “मानवता का उत्सव: हुनर दिव्य मेला”

 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन कानपुर , बनारस, प्रयागराज , खण्डवा मध्यप्रदेश , देहरादून , पीलीभीत, मेरठ, सहारनपुर ,उन्नाव एवम् कानपुर से दिव्यांगजन अपने अपने प्रोडक्ट कि साथ प्रदर्शनी लगायेंगे ।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

पिछड़ावर्ग एवम् दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उपस्थित रहेंगे

 

दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएँगे एवम दिव्यांगजनों द्वारा खाने , झूले आदि के भी स्टाल लगाए जाएँगे

दिव्यांग बच्चियो द्वारा फ्री मेहँदी एवम् मेकअप भी किया जाएगा

दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा , UDID कॉर्ड ,आधार कार्ड,दिव्यांग सर्टिफिकेट,सीएम युवा स्कीम के अंतर्गत 5 लाख तक के लोन की जानकारी एवम् कई विभागीय स्टाल लगेगा ।

 

प्रेसकांफ्रेंस में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक डॉ आई एम रोहतगी जी संस्था के संगरक्षक गुरविंदर सिंह छाबड़ा जी ,राजीव अग्रवाल जी , प्रीति सि वानी जीं उपस्थित रहें सहयोगी सदस्यों में स्मृति धनधानिया ,अर्चनाआडवाणी,डॉ ऋचा सलूजा,दिशा ,राबिनहुड आर्मी,अंबेडकर इंस्टिट्यूट के वालंटियर मोजूद रहे ।

 

संस्था की सचिव मनप्रीत कौर सभी मीडिया बंधुओं और आये हुए अतिथि जनों का अभिनंदन करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *