उत्तर प्रदेश में सरकार मर चुकी है 16 को सरकार की अस्थि कलश यात्रा व 24 को मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में डालेंगे ताला
दिव्यांग आत्महत्या कर रहे हैं सरकार मौज कर रही है
लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन
14 महिने के आन्दोलन के बाद भी मांगें नहीं हुई पुरी
डेढ़ लाख दिव्यांगों कि पेंशन खत्म करने की साज़िश
कानपुर। दिव्यांग महागठबंधन की ऑनलाइन बैठक में सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी न देने, डेढ़ लाख दिव्यांगों की पेंशन खत्म करने की साजिश करने,14 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना अनशन कर रहे हैं लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरियों से वंचित करने के विरोध में 16 फरवरी को सरकार की अस्थि कलश यात्रा कानपुर के गोल चौराहा से प्रयागराज के लिए निकाली जाएगी व 24 फरवरी को विधानसभा के सामने लोक भवन में मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन ताला डालकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।दिव्यांग आत्महत्या कर रहे हैं सरकार दिव्यांगों को नौकरी रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा कि सौ गारन्टी से वंचित कर रही है। सरकार संवेदनहीन हो गई है। इसके विरोध में 16 फरवरी को गोल चौराहा कानपुर नगर से सरकार की अस्थि कलश यात्रा प्रयागराज के निकल जाएगी और 24 फरवरी को विधानसभा के सामने लोक भवन में मुख्यमंत्री कार्यालय में ताला डाला जाएगा। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि संवेदनहीन अधिकारी और संवेदनहीन सरकार को अब जवाब देना जरूरी हो गया है। आंदोलन से सरकार के ऊपर कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है इसलिए कड़ा निर्णय लेना पड़ा है ।
महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने कहा कि अब अति हो गई है और अति का अंत होना चाहिए। कब तक दिव्यांग भाई-बहन आंदोलन करते रहेंगे। ईको गार्डन में चल रहे आंदोलन को खत्म कराना हमारी मजबूरी है। दिव्यांगों को अगर न्याय नहीं मिलता है तो अब आंदोलन सरकार व शासन के खिलाफ होगा सड़क पर होगा। अधिकारियों के संवेदनहीनता के विरोध में ये आंदोलन है,पेंशन खत्म करने, पेंशन 5000 न करने का काम सरकार कर रही है । दिव्यांगजनों की पेंशन पीएफएमएस में लंबित दिखाकर पेंशन को खत्म करने की साज़िश हो रही है।आज की बैठक में दिव्यांग महा गठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष से मनीष प्रसाद पोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा प्रवक्ता आनंद तिवारी राहुल कुमार लेखपाल अभ्यर्थी राम निहाल द्धिवेदी, कृष्णा सिंह, हेमन्त सिंह,व मुख्य सेविका अभ्यर्थी नीतु गौतम, नीतु राय, आरती रानी, प्रिती देवी अभ्यर्थी शामिल थे।