कानपुर
दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कानपुर उत्तर ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर के जश्न मनाया।
आज भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर पार्टी के 27 वर्षों से चले आ रहे बनवास के खत्म होने पर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जिला भाजपा कार्यालय में झूम कर जश्न मनाया।आज सुबह से जैसे जैसे रुझान भाजपा की तरफ आ रहा था।कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में एकत्रित होने लगे। दोपहर को जैसे ही परिणाम घोषित हुआ कार्यकता एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई देने लगे इसके बाद वहां एकत्रित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में परेड चौराहे पर राहगीरों को रोक कर मिष्ठान खिलाने लगे और आतिशबाजी कर के ढोल बजा कर नाचते हुए जश्न मनाया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर प्रमिला पांडे,सलिल विश्नोई,राकेश सोनकर,लोकदल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुप्ता आनंद मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,चंचल सिंह भदौरिया,अंशु ठाकुर,राघवेंद्र मिश्रा, वास्ते त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।