कानपुर
महापौर ने लड्डू बांटकर मनाया जीत का जश्न
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल करके विरोधियों को पस्त कर दिया।दिल्ली के साथ-साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी कमल खिल गया।
दिल्ली और मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मिली जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल नजर आया।नतीजों के बाद महापौर प्रमिला पांडे ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ अपने निवास स्थान एफएम कॉलोनी में पार्टी का झंडा लहराकर और लड्डू बांटकर खुशियां मनाई।यहां पर ढोल नगाड़ों की थाप पर पार्टी कार्यकर्ता झूमते नजर आए और जमकर नारेबाजी हुई।इस मौके पर महापौर ने बीजेपी की इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की नीतियों की सफलता बताते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है।
महापौर ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जिस तरह से भारी मतों से कमल खिला है उससे एक बात साफ है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। जीत के जश्न में महापौर प्रमिला पांडे, पार्षद सौरभ देव, पार्षद आकर्ष बाजपेई, पार्षद मोनू गुप्ता, पार्षद पवन पांडे, पार्षद अभिनव शुक्ला गोलू समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।