कानपुर नगर, 8 फ़रवरी, 2025

 

कल कानपुर सागर हाईवे पर दुर्घटना, ट्रैफिक जाम व मीडिया की खबरों का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की .

 

बैठक में NHAI के अधिकारियों ने अवगत कराया कि नौबस्ता चौराहा से हमीरपुर तक लगभग 60 किलोमीटर का रोड 2016 में 2 लेन बनाया गया था, जिसकी चौड़ाई पर्याप्त नहीं है अब वह 4 लेन का प्रपोजल तैयार कर रहे हैं l जिलाधिकारी ने NHAI के अधिकारियों को नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनएचएआई ने जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं उन पर भी पिछले 1 वर्ष से कोई ठोस काम नहीं किया गया हैl NHAI के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया की बात कर रहे हैं लेकिन यह खेद का विषय है लगभग 1 वर्ष से उन्होंने तीनों ब्लैक स्पॉट पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है इसके लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु अलग से प्रस्ताव भेजा जाएगाI

 

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनएचएआई ने मौके पर ब्लैक स्पॉट पर कुछ नहीं किया है और अभी चार महीने का समय मांग रहे हैं l जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस विषय में NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा कि वे यहां की टीम को सुपरवाइज कर ले और जिलाधिकारी ने NHAI के चेयरमैन से लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने सिफारिश करने की बात भी कही . बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्घटना व जाम से निजात पाने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया है, जो प्रगति से संबंधित कार्य करने के साथ-साथ जिलाधिकारी को भी नियमित तौर पर अवगत कराएगी l

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने SAAINEJ करने और एंबुलेंस सुविधा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए I उन्होंने कहा कि इस रूट में मोरंग और बालू से लदे ट्रक की ओवरलोडिंग रोकने हेतु खनन विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग व अन्य विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग वाहनों की वजह से जो भी दुर्घटनाएं होगी उसके जिम्मेदारी खनन विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग की होगी Iट्रांसपोर्ट विभाग ने जो फाइन लगाए हैं वह पर्याप्त नहीं है, फाइन के लिए पुलिस विभाग भी सहयोग करेगा I

 

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि जो डाटा एनपीआर कैमरे से हमीरपुर बॉर्डर में लगा हुआ है उस डाटा को अभी तक खनन विभाग के अधिकारियों ने इस्तेमाल नहीं किया है इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि एनपीआर कैमरे वाला जो एम. गेट चेकिंग होता है उसका डेटा उपयोग करेंगे और डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड से जनपद में भी एम. गेट चेक लगाया जाएगा जिससे गलत नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग को चेक किया जा सकता है I

 

जिलाधिकारी ने नौबस्ता बाईपास से हमीरपुर के बीच सिक्स लेन हेतु प्रपोजल तैयार करने के भी निर्देश दिए lबैठक में टाटा के कमल मोटर्स व अशोक लीलैंड के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि दुर्घटना की वजह से जिन ट्रैकों के पहिए जाम हो जाते हैं उसे पर कम किया जाएगा और ट्रक के फंसने पर उसके पहिए को अनलॉक करके ट्रक को वहां से हटाया जा सकेगा और बैठक में NHAI और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि नौबस्ता चौराहे से हमीरपुर के बीच गाड़ियों की धुलाई की जो शॉप दुकानें हैं, वह अवैध है I

 

adm वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार की जिम्मेदारी होगी कि सड़क के किनारे जो अवैध कट व रोड के चौड़ीकरण की पटरी का जो दुरुपयोग हो रहा है, उसे रोका जाए I

उन्होंने निर्देश दिए की ब्लैक स्पॉट के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए I खनन परिवहन विभाग और लोकल पुलिस मिलकर ओवरलोडिंग की चेकिंग करें व उन पर भारी फाइन लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया जाएI उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगभग 60 किलोमीटर की दूरी के बीच सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों की location, मोबाईल नंबर इत्यादि highway के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किए जाएंl हाईवे पर ई रिक्शा को नियंत्रित किया जाएl समुचित संख्या में पेट्रोलिंग व्हीकल लगाई जाएl नौबस्ता बाईपास से हमीरपुर के बीच 50 टन की क्षमता वाले हाइड्रा की तैनाती की जाए l

 

उन्होंने निर्देशित किया कि DCP ट्रैफिक और NHAI के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करेंl डीसीपी ट्रैफिक NHAI से आवश्यक सहायता लिखित में लेते हुए मुझे भी अवगत कराएंI ट्रांसपोर्ट विभाग नियमित रूप से मॉनिटर करेगा कि रोड सेफ्टी के जो पॉइंट्स हैं उस पर ट्रक चल रहे हैं कि नहीं, जो मौरंग मंडी है वहां पर ट्रैकों का डायवर्सन हो रहा है कि नहीं, और ट्रैकों को टाइम से अटेंड कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैंI उक्त विषय पर उनका भी उत्तरदायित्व और जिम्मेदारी तय होगी I

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी के नोडल अनूप सभी विभागों की प्रगति की अपडेट मुझे देंगे व अन्य संबंधित विभाग भी मासिक बैठक के अलावा प्रतिदिन मुझे प्रगति से संबंधित अपडेट देंगेl उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिनके संज्ञान में आने पर भी दुर्घटनाओं व सड़क जाम को रोक नहीं जा सकाl जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग का प्रयास रहे कि इसमें जो भी उत्तरदायी विभाग है वो सब मिलकर काम करें जिससे शहर को सड़क दुर्घटना या जाम से निजात दिलाया जा सकेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *