कानपुर
चमड़ा कारोबारी के घर मे हुई लाखों की चोरी।
कानपुर के जाजमऊ डिफेन्स कॉलोनी में रहने वाले चमड़ा कारोबारी जावेद आलम के घर शुक्रवार की रात्रि 3:40 बजे नकाबपोश चोरों ने घर मे घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया,,, जावेद आलम के मुताबिक चोरों ने घर मे रखी 2.50 लाख की नगदी समेत 1 किलो सोने के आभूषण पर हाँथ साफ कर दिया,,,, साथ ही बताया कि चोर घर के पीछे के सटे मकान से चढ़ कर छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए,,, सीसीटीवी कैमरा चालू देख उसको बन्द कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला,,
वही जिस घर मे चोरी हुई उसी घर के पीछे रहने वाले मकान में बैंक असिस्टेंट मैनेजर पद से रिटायर्ड विपिन चंद्र मिश्रा के घर मे भी चोरों ने उसी रात धावा बोला था,, लेकिन चोरों को चोरी करने लायक़ कोई सामान नही मिला उनकी नातिन का का स्कूल बैक चोर ने उठा ले गए,,, बैग में रखी स्कूल की कॉपी किताबो को छत में फेंक दिया,,, आशंका जताई जा रही है कि कर इन्हीं की छत से होते हुए चमड़ा कारोबारी के घर में दाखिल हुए हैं और करीब 90 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। मूल कारोबारी जावेद आलम की पत्नी शमीम बानो पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बहन है। थाना जाजमऊ पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कह रही है।