कानपुर नगर

 

जाजमऊ थानाक्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी, कल हुई 90 लाख की चोरी आज 3 लाख की चोरी, पुलिसिया गश्त पर उठ रहे सवाल

 

कानपुर के जाजमऊ थानाक्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुले आम चुनौती देते हुए लगातार आज दूसरे दिन फिर से एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । अभी कल ही वर्तमान में विधायक नसीम सोलंकी की ननद के घर पर 90 लाख की चोरी की घटना हुई थी और बीती रात जाजमऊ थानाक्षेत्र के बाजपेई नगर में रवि गुप्ता के मकान से 3 लाख का माल चोर पार कर ले गए । फिलहाल हमेशा की तरह पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है अब देखना ये है कि चोर अगली वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़े जाते है या फिर पुलिस को चकमा देते हुए अभी और भी वारदात करने में कामयाब होंगे ।

 

जानकारी के मुताबिक जाजमऊ थाना क्षेत्र के बाजपेई नगर में किराने और बेकरी की दुकान चलने वाले रवि गुप्ता के मकान में बीती रात चोरों ने 3 लाख के माल पर हांथ साफ कर दिया । चोर घर से महिलाओं के जेवर और कुल 40 हजार नगद की रकम अपने साथ ले कर फरार हो गए । पीड़ित रवि गुप्ता बताते है कि रात्रि में साढ़े 12 बजे उनके पिता जी सोए थे सुबह 5 बजे जब माता जी उठी तो मकान में सब समान उल्टा पलटा हुआ पड़ा था । उनकी माता जी ने सभी को नींद से जगाया और चोरी की घटना से अवगत करवाया । इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । पुलिस ने मौके पर आ कर कुछ चान बीन और पूछताछ करी है जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की बात करी जा रही है । रवि गुप्ता आगे बताते है कि रात्रि में पुलिस की गश्त हाइवे किनारे तक ही होती है अंदर गली मोहल्लों में कभी कोई गश्त नहीं होती है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *