_*महाराजपुर एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-*_
प्रकरण में अवगत कराना है कि विजय नारायण पुत्र राज नारायण मिश्रा निवासी ग्राम देवमई थाना बकेबर जनपद फतेहपुर अपनी माता के मृत शरीर को *एम्बुलेंस नंबर UP78CT1009* से कानपुर से फतेहपुर जा रहे थे ट्रक ने एक्सीडेंट कर दिया जिसमें एम्बुलेंस चालक घायल हो गया जिसे द्वारा उचित माध्यम हॉस्पिटल भिजवा दिया है परिजनों को सूचित कर दिया है। क्रेन की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहन हो हटवाया जा रहा है।