कानपुर- प्रातः काल कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे अनिल अपने परिजन अभय, राहुल और अन्य यात्रियों के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी रात्रि 01 बजे के बाद वह अचानक से बेहोश होकर गिर पड़े।वहीं अत्यधिक भीड़ होने के कारण तात्कालिक चिकित्सा सहायता में विलंब की आशंका थी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक कानपुर सेंट्रल व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों से सहयोग लिया और प्राथमिक उपचार प्रदान किया।प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल, प्लाटून कमांडर श्री विशंभर (10 बटालियन पीएसी बाराबंकी), तथा स्थानीय नागरिक श्री आशीष सरोज (शुक्लागंज, कानपुर नगर) ने मौके पर पहुंचकर सीपीआर और प्राथमिक उपचार देकर यात्री की जान बचाई।प्राथमिक उपचार के बाद अनिल की तबीयत में सुधार हुआ, जिसके बाद परिजनों ने जीआरपी पुलिस टीम और रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।यह घटना दर्शाती है कि रेलवे पुलिस और प्रशासन किस प्रकार त्वरित निर्णय और समन्वय से यात्रियों की सहायता कर सकते हैं। पुलिस और यात्रियों के समय रहते सहयोग से एक अनमोल जीवन बचाया जा सका।
2025-02-10