10 फरवरी, 2025 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के बच्चों को एल्बेंडोजल की 400 mg की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नूर बच्ची द्वारा मुख्य द्वार पर बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की एवं उपस्थित समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट में कीड़े होने की संभावना हो सकती है,इसके दृष्टिगत सभी बच्चों को इस गोली को खाना आवश्यक है इस बार इस अभियान की थीम है – “वर्म फ्री चिल्ड्रेन, नेशन” सभी बच्चों को इस गोली को अवश्य खानी चाहिएl
सभी बच्चे अपने परिवार मोहल्ले,घर के आस- पास के बच्चों को यह गोली खाने के लिए अवश्य जागरूक करें l
जो बच्चे आज के इस अभियान से छूट भी जाते है उन्हें 14 फरवरी 2025 को पुनः गोली खाने का मौका मिलेगा ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का एक भी बच्चा इस अभियान से छूट न पाए यह सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी , अपर मु.चि. अधि. डा. सुबोध प्रकाश (नोडन NDD कार्यक्रम), डा. कल्पना, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या मंगलम गुप्ता आदि उपस्थित रही।