#कानपुर नगर
*राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कब्रिस्तानों से अवैध कब्जेदारों को हटाने की करी मांग, जिलाधिकारी कानपुर को सौंपा ज्ञापन*
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले आज सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, और रंगरेज युवा कमेटी कानपुर के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है कि आगामी सब्बेबरात से पहले तमाम मुस्लिम कब्रिस्तानों के आस पास इकट्ठा हो कर रह रहे अवैध कब्जेदारों को वहां से खदेड़ा जाए । ये अवैध कब्जेदार उनके बुजुर्गों और अजीजों की कब्रों को गंदा करते है इनके वहां पर अवैध रूप से रहने से कब्रों को पाक नहीं रखा जा सकता है । इसलिए कानपुर जिलाधिकारी से निवेदन है कि वह जल्द से जल्द इन अवैध कब्जेदारों को कब्रिस्तानों से खदेड़ कर खराब हो चुकी कब्रों को दुरुस्त करवाने का काम करें ।