मछली मार्केट स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
आग लगने से अफरा तफरी मच गई।आग की भयावहता को देखकर दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर कर्नल गंज फायर स्टेशन से एफएसएसओ सहित दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुचीं।सहायता के लिए लाटूश रोड फायर स्टेशन से भी बुलाई गई दमकल गाडियां बुला ली गई थी।फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।साथ ही साथ दो फॉर क्लिप वाहनों को पूर्णतः सुरक्षित बचा लिया गया है। जिनकी कीमत लगभग 40 लाख है।कोई जनहानि की सूचना नही है।मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र का हैं।