कानपुर नगर
आज मिनी कण्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिश मार्केट के अंतर्गत कबाड़े की दुकान मे आग हैँ जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 01 MFE मय यूनिट व FSSO करनलगंज के सहित उक़्त घटना स्थल पर रवाना हुये व मौके पर पहुंच कर देखा तो आग अत्यधिक तेजी से दुकानों मे फैल रही थी त्वरित 02 हौज फैलाते हुये आग पर नियंत्रण किया व रास्ते मे खडे 02 फॉर क्लिप वाहनों को पूर्ण रूप से सुरक्षित बचाया गया जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए थी व सहायता के लिए FS लाटूश रोड से भी 02 MFE बुलाई गयी जिस से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया कोई भी जनहानि नहीं हुयी।