कानपुर
कानपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शिकायत से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक युवक की प्रेमिका और उसके परिवार ने दो दिन पहले पुलिस चौकी में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस चौकी में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ₹10000 लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया।सोमवार की सुबह थाना चकेरी के श्यामनगर इलाके में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने प्रेमिका के घर के बाहर शव रखकर दो घंटे तक हंगामा किया। सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने मामला शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह घटना थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में हुई है।यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। लेकिन युवक इससे आहत हो गया और उसने आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो युवक की जान बच सकती थी।