शहर के कब्रिस्तानों से अवैध कब्जा हटाने की मांग
कानपुर, कानपुर शहर की कब्रिस्तानों शहर कब्जा हटाने की मांग को लेकर सूफी संत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक ठाकुर राजा के नेतृत्व मे मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक मेहंदी हसन की अध्यक्षता में कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के दौरान कहा कि कानपुर में कब्रिस्तान में अवैध कब्जे हटाए जाएं तथा मांग की गई अवैध कब्जे वाले आए दिन अशांति फ़ैलाते रहते हैं जिसे देखते हुए तुरंत कब्रिस्तानों से अवैध कब से हटाए जाएं आगे कहा कि बकरा मंडी कानपुर नगर में स्थित कब्रिस्तान एवं शहर के अन्य कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने की बात उल्लेखनीय की गई है जो समाज के लिए गंभीर एवं विकट समस्या जिस कारण रीति रिवाज के अनुसार शबे बरात कार्यक्रम में बाधा एवं अवरोध उत्पन्न हो गया है । ज्ञापन के दौरान मंच राष्ट्रीय सहसंयोजक मेहंदी हसन, कुमार दुबे दिलीप सिंह बागी शाकिर अली उस्मानी, सय्यद आलम महताब आलम एस तबरेज अली मोहम्मद अतीक चिंटू मोहम्मद हसीन काशिफ कुरैशी मोहम्मद मुर्तुजा साजिद अजय आरजू आदि लोग रहे।