एम एच एम पब्लिक स्कूल में बच्चों की कला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 

 

कानपुर। दिनांक 9 फरवरी 2025— एम एच एम पब्लिक में बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें करीब 600 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था।प्रतियोगिता में चित्रकला, पोस्टर मेकिंग और थीम-आधारित आर्ट वर्क की विभिन्न श्रेणियों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता की थीम “प्रकृति का सौंदर्य” थी, जिसके अंतर्गत बच्चों ने जल संरक्षण, हरियाली और पर्यावरण से जुड़े विषयों को अपनी कला में अभिव्यक्त किया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल की टीम व खिदमत ए हिंद फाउंडेशन ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।विद्यालय के प्रबंधक अशफ़ाक सिद्दीकी ने बताया, “हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ाना है।इस प्रतियोगिता में छात्रों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और बच्चों के कार्यों की सराहना की। विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे।एम एच एम पब्लिक स्कूल की यह कला प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गई, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत कर खूब प्रशंसा बटोरी।इस अवसर पर मुख्य रूप से टीम ए एमपी से अबरार अली,रिजवान अंसारी,जैनब सिद्दीकी,शादाब अंसारी,शेख़ उमर,कैफ वारसी, मोहसिन,जितेंद्र पाल,अब्दुल गनी,शिफा,काजल,इलमा,हदीसा, तृप्ति झा, रोशनी,दरख़्शा,रुक़ैया,नदीम,सिमरन, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *