कानपुर देहात
NH-2 पर ढाबे में लगी भीषण आग ग्रामीणों और दमकल की टीम ने एक घंटे में पाया काबू, लोगों ने भागकर बचाई जान
कानपुर देहात । अकबरपुर कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 स्थित न्यू गणेश ढाबे में सोमवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के समय ढाबे में खाना खा रहे ग्राहक और वाहन चालक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ढाबे में मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़े हादसे को टाला जा सका।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में ढाबे का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की माने तो ढाबा बिना किसी मानक के संचालित किया जा रहा था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।