कानपुर। 26 जनवरी के दिन चमनगंज थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कानपुर पुलिस ने कर दिया है। तेजाब मिल कॉलोनी निवासी विनीता तिवारी से मोबाइल लूटने वाले तीन लुटेरों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि यह सभी लुटेरे अब तक आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही एक बाइक भी इनके द्वारा चुराई गई है। ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से इनकी पहचान की गई है। करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस इन लुटेरों तक पहुंच पाई। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है।
2025-02-11