कानपुर। फजलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। आशीष पासवान नामक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी शत प्रतिशत समान, ज्वैलरी व नगदी बरामद कर ली गई है। एडीसीपी सेंट्रल ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि बीते दिनों वृद्ध महिला बिना आहूजा अपने घर में पूजा कर रही थी तभी एक शातिर चोर उनके घर में घुस गया। वह घर का महंगा सामान, नगदी, जेवर व कुछ विदेशी करेंसी लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना के कुलसी के लिए एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह की अगवाई में टीम बनाई गई थी ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की मदद से पुलिस चोर की तलाश करते हुए उन्नाव तक गई। सैकड़ो कमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद चोर तक पहुंचा जा सका। शातिर चोर के पास से चोरी किए गए सामान की शत प्रतिशत बरामदगी गई है। डीसीपी सेंट्रल की ओर से चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार नगद इनाम भी दिया गया है।
2025-02-11