*घाटमपुर एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-*
दिनांक 11 फरवरी 2025 को सुबह करीब 04:00 बजे, एक डीसीएम ट्रक (UP75CT4505) जहानाबाद की ओर से आते समय शांभवी पेट्रोल पंप, जहानाबाद-घाटमपुर रोड के पास पेड़ से टकरा गया।
दुर्घटना में डीसीएम चालक सोनू गुप्ता (पुत्र रामधनी गुप्ता) व अक्षय कुमार (पुत्र मनोज कुमार), दोनों निवासी ऐरवा कटरा, जनपद औरैया की दुखद मृत्यु हो गई। साथ ही, डीसीएम में सवार अतुल पाल (पुत्र बालेश्वर दयाल) को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज सीएचसी घाटमपुर में किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है एवं पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।