कानपुर नगर, 11 फरवरी, 2025
आज श्री विजयेंद्र पांडियन मंडलायुक्त, कानपुर मंडल की अध्यक्षता में कैंप ऑफिस 6 बंगलिया में माननीय NGT me पारित OA संख्या 985/2019, 986/2019,528/2023 के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समी सीवीक्षा बैठक आयोजित की बैठक में मंडलायुक्त महोदय कानपुर मंडल ने निम्न निर्देश दिएl
1- जनपद कानपुर नगर के राखी मंडी जूही बाबरिया एवं राखी मंडी , जनपद कानपुर देहात के रानियां एवं खान चंद्र पुर के तथा फतेहपुर के गोधौरली,बनियाखेड़ा , अभयपुर गांव में स्थित पेय जल हेतु अनुपयुक्त चिन्हित भी गर्भ जल श्रोतों हैंडपंप/बोरवेल को पूर्णतनिष्प्रयोज्य /डिस्मेंटल किए जाने हेतु संबंधित जनपद के कार्यदाई विभागों को निर्देश दिए।
2 ) सनिगवां स्थित डंपिंग साइट में नियमानुसार डंपिंग हेतू उपयोग किया जाए तथा लाइनिंग एवं लाइंग बेड बना कर नियमानुसार निस्तारित किया जाए तथा सतत अनुश्रवण कार्य यूपी जल निगम ग्रामीण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जाए।
3) जनपद कानपुर नगर देहात एवं फतेह पुर की contaminated साइट में जन मानस के स्वास्थ्य परीक्षण में भारी धातु क्रोमियम इत्यादि की जांच की जाए एवं हेल्थ कैंप में dematologist को रखा जाए।
4) कानपुर देहात में contaminated साइट कि परिधि में अस्थाई फेंसिंग स्थापित किए जाने हेतु मनरेगा की सहायता से किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी कानपुर नगर को निर्देश दिए।
5)अफीम कोठी एवं राखी मंडी ,कानपुर नगर रानियां खान चंद्रपुर कानपुर देहात में पेय जल की समस्या हेतु आर ओ प्लांट एवं नैनो प्लांट स्थापित किए जाने हेतु जी एम जल कल कानपुर नगर एवं ई ओ कानपुर देहात को feasibility रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए।
6)क्षेत्रीय अधिकारी प्रयागराज को निर्देश दिए कि IITR लखनऊ के साथ समन्वय स्थापित कर क्रोमियम hazardous को डिस्पोज किए जाने हेतु कार्ययोजना यथा शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए।
7) प्रयागराज में contaminated साइट गोधौरौली गांव, बनियापुर गांव,MMLP फैक्ट्री एरिया के आस पास डंपिंग साइट में फेंसिंग कराए जाने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह कानपुर नगर, जिलाधिकारी फतेहपुर ,अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात पूर्वी, निदेशक जे के कैंसर हॉस्पिटल, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयाग राज, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, चीफ इंजीनियर कानपुर नगर निगम, अधिशाषी अभियंता कानपुर नगर निगम, अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।