कानपुर नगर
300 कैमरों को खंगालते के बाद ई रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर दबोचे गए, चोरी के दो ई रिक्शा किए बरामद, प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
कानपुर पुलिस ने ई रिक्शा चोरी कर कटवा कर कबाड़ी को बेचने वाले अभियुक्त को कड़ी मशक्कत के बाद आखिर धर दबोचा । एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि विगत कई दिनों से मिल रही शिकायतों के आधार पर ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लगभग 300 कमरों की फुटेज खंगालने के बाद 24 वर्षीय चकेरी सुजानपुर निवासी शिव सिंह को दबोच लिया । अभियुक्त की निशानदेही के बाद लाल इमली स्थित जीआईसी स्कूल ग्राउंड के खंडहर से अधकटे ई रिक्शा को भी बरामद कर लिया गया है । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद चोरी के ई रिक्शा को कटवाने वाले बारहसिरोही कल्याणपुर निवासी 47 वर्षीय रविन्द्र कटियार को भी दबोच लिया है ।
अभियुक्तों पर शिव सिंह पर विभिन्न थानाक्षेत्रों में पूर्व में दर्ज 4 मुकदमों की भी जानकारी हुई है, और रविन्द्र कटियार पर भी दो मुकदमे पहले से दर्ज है । पुलिस के अनुसार दो अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।