गरीबों मजलूमों एवं पीड़ितों की मजबूत आवाज है पीडीए नायक अखिलेश यादव -एडवोकेट सुधांशु मिश्रा
कानपुर , नगर विधानसभा के वार्ड 18 उस्मानपुर बस्ती में पीडीए बैठक को संबोधित करते हुए किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने कहा की हमारे बूथ के एक एक कार्यकर्ता का सम्मान होगा आज उत्तर प्रदेश व देश में गरीबों मजलूमों अल्पसंख्यक दलितों एवं पीड़ित अगड़ो के हक की बात करने वाले एक मात्र नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए हम सबको आगे आकर pda की आवाज को बढ़ाना होगा
विधानसभा अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव ने कहा की पीडीए के लोग मिलकर किदवई नगर में समाजवादी झंडे को मजबूत करने का काम करेंगे प्रभारी जी के नेतत्व में हम सब घर घर पीडीए सन्देश पंहुचायेंगे
हम सबका अभी एक ही लक्ष्य है पीडीए को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में परम् आदरणीय यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना जिस से पीडीए की आवाज को यूपी और पुरे देश में बुलंद किया जा सके कार्यक्रम में प्रशांत बाजपेई राष्ट्रीय सचिव, राजेंद्र नेता राष्ट्रीय सचिव, मेराज अहमद अल्पसंख्यक अध्यक्ष, टोनू यादव शैलेन्द्र,अब्दुल हमीद,संतोष सिंह, एजाज अहमद, रियाज अहमद, अनुराग यादव, अलोक बाजपेई, आदिल, वीरू पासवान, विकास, रौनक़ कुमार आदि बहुत से लोग मौजूद रहें