*मीडिया अपडेट- थाना घाटमपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिरने के प्रकरण में*

 

दिनांक 12/02/2025 समय लगभग 10:30 बजे रात्रि राहगीरों से सूचना मिली कि एक वाहन संख्या UP78 BK 4641 कार जो तिलसड़ा से पतारा की तरफ आ रही थी। रास्ते में पड़ने वाले बंबे (नहर) में अनियंत्रित होकर गिर गई है। मौके पर पहुंच कर कार सवार चारों व्यक्तियों को बम्बे मे पड़ी कार को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से CHC पतारा भेजा गया। CHC पतारा से शिवम पुत्र राजेश निवासी अज्ञात व रूपेश पुत्र अज्ञात निवासी पुखराया कानपुर देहात को हेलेट रेफर किया गया व दो कार सवार रामू उर्फ़ वीरेंद्र पुत्र सुखलाल निवासी इस्माइलपुर थाना रेवना कानपुर नगर व राहुल पुत्र कुशल पाल सिंह चौहान निवासी न्यू आजाद नगर थाना सेन पश्चिमपारा कानपुर नगर मृत घोषित कर दिया गया। मृतको के परिवारीजन मौके पर है। मृतक राहुल भारतीय सेना का जवान है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *