दिनांक 13 फरवरी 2025
*समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए पंचायत के 18वे दिन*
*डिप्टी पड़ाव में विशाल पंचायत बढती हुई आत्महत्याओ की घटनाओं से परिवारों में दहशत बढ़ रही*
*डॉ भीमराव अंबेडकर की नीतियों को लेकर मेहनत से संघर्ष कर शिक्षा में आगे बढ़कर समाज में अग्रणी भूमिका निभा कर समाज के आखिरी व्यक्ति को शक्तिवान बनाएं*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों वार्ड समितियों पीडीए मिशन तथा विधानसभा अध्यक्षो अधिवक्ताओं की छात्र सभा के संयोजन मे आज 18वे दिन डिप्टी पडाव में पीडीए की विशाल पंचायत बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे आरंभ हुई
जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि कानपुर महानगर में जिस तरह से आत्महत्ये बढ़ रही हैं उसमें परिवार सदस्यों के अलावा छात्रों की आत्महत्या में इजाफा होने के कारण परिवारों में दहशत एवं दुख की घड़ी छा गई है इस मौके पर पीडीए पंचायत आपके साथ है आप इस दुख के घड़ी में कर्मयोगी बनाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों का गहन अध्ययन कर आत्म बल को मजबूत करें और संघर्ष के साथ शिक्षा में अग्रणी रहकर समाज के आखिरी व्यक्ति को शक्तिवान बनाकर मजबूत रहे
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए पंचायत सेवा संकल्प सद्भाव संस्कार तथा शिक्षा को महत्व देकर सहयोग के लिए प्रत्येक परिवारों के द्वार जाकर जागृत कर सेवा का संदेश देता है।।
पी.डी.ए पंचायत कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक नसीम सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,सत्यनारायण गहरवार,बडे ठाकुर,रजत मिश्रा,अनूप यादव,मुस्तफा फारुकी,वरुण जयसवाल,मो शाहजेब,सुकांत शर्मा,अल्तमस सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।।