कानपुर/दिल्ली

कानपुर के सांसद श्री रमेश अवस्थी ने आज भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर कानपुर महानगर में हवाई सेवाओं के विस्तार हेतु एक पत्र सौंपा।

 

श्री अवस्थी ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्तावित आधुनिकीकरण एवं मरम्मत कार्यों के कारण लगभग पांच माह तक दिन के समय उड़ानों का संचालन बाधित रहने की संभावना है। चूंकि लखनऊ से कानपुर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है, और कानपुर के व्यापारी एवं आमजन हवाई यात्रा के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर निर्भर हैं, ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

 

इसके अतिरिक्त, 2025 में प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले के दृष्टिगत भी देशभर से श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए हवाई सेवाओं का विस्तार आवश्यक है।

 

श्री अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि कानपुर हवाई अड्डे पर हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाए। उन्होंने मांग की कि—

 

कानपुर हवाई अड्डे पर रात की लैंडिंग की सुविधा शीघ्र प्रारंभ की जाए।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराया जाए।

कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, जम्मू, पुणे, अमृतसर के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएं।

दिल्ली के लिए सुबह-शाम अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की जाए।

बनारस और अयोध्या के लिए साप्ताहिक उड़ानों का संचालन हो।

बेंगलुरु के लिए नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ की जाए।

श्री अवस्थी ने कहा कि कानपुर औद्योगिक महानगर है, जहां व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए बेहतर हवाई सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रस्तावित मरम्मत के दौरान कानपुर हवाई अड्डे से अतिरिक्त उड़ानों के संचालन का भी अनुरोध किया।

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने सांसद श्री रमेश अवस्थी को आश्वस्त किया कि इस मामले में जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा और जनहित को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

*सांसद कार्यालय*

दिल्ली/कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *