*कानपुर नगर, दिनांक 13 फरवरी, 2025*
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मण्डलायुक्त के० विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में कानपुर मण्डल की समीक्षा बैठक की गई। बैठक का संचालन सुनील कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग कानपुर मण्डल द्वारा किया गया। बैठक के दौरान कानपुर मण्डल के अंतर्गत समस्त जिलों के उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बैंकों द्वारा प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष सम्पूर्ण ऋण वितरण/ निस्तारण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे प्राप्त आवेदन के सापेक्ष 100 प्रतिशत ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ अवगत कराया गया कि बैंक अपने स्तर से अपनी प्रत्येक शाखा से कम से 03 आवेदन कराये और उनका स्वीकृत एवं वितरण सुनश्चित कराये। मण्डलायुक्त द्वारा पी०एन०बी० एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की कार्य करने की प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 18 फरवरी, 2025 को पुनः समीक्षा करायी जायेगी। इस बैठक से पूर्व स्वीकृत एवं वितरण का अंतर शून्य किया जाये एवं सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करायें।
—————