*मीडिया अपडेट- थाना बिठूर के मंधना में हाइवे पर सड़क हादसे के सम्बन्ध में*
आज दिनांक 14/02/25 को मंधना ओवर ब्रिज पर ई-रिक्शा UP78KN3778 रामनगर कि तरफ से नारामऊ कि तरफ फ्लाई ओवर से आगे आगे जा रहा था और पीछे से मारुती इर्टिगा UP38R6216 कार जो स्पीड मे था ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टककर मार दिया। जिसमें सवार मुन्नी लाल पुत्र श्याम कश्यप निवासी ग्राम भानपुर थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर उम्र 60वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी व ई-रिक्शा के चलाक लालू पुत्र लक्ष्मण गौतम और सुमित पुत्र नहु गौतम निवासी उपरोक्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु तत्काल रामा हॉस्पिटल भेजा गया। आर्टिगा में सवार महिलायें व ड्राइवर भी घायल हो गए, जो कल्याणपुर प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिए गए थे। मृतक मुन्नी लाल को हैलेट अस्पताल भेजा जा चुका है। मौके पर ई-रिक्शा और आर्टिका कार जो टूटी हुई है, जिसे रिकवर किया जा रहा है। हाईवे पर जाम नहीं है यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।