कानपुर नगर, 14 फरवरी, 2025

 

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl जनसुनवाई के दौरान फरियादी पूजा गुप्ता अपने पति पंकज गुप्ता के साथ अपनी शिकायती पत्र लेकर आई l तभी जिलाधिकारी की नजर उनके पति पर पड़ी, जो गुटखा खा रहा था, इस पर जिलाधिकारी ने उसे डाटा और समझाया कि गुटखा से कैंसर जैसा असाध्य रोग होता है इससे परिवार भी उजड़ जाता है, सरकार भी गुटखा छोड़ने के लिए लगातार जन जागरूकता फैला रही है तब भी आप जैसे लोग गुटखा नहीं छोड़ रहे हैं lपास में ही खड़ी पंकज गुप्ता की पत्नी ने भी कहा कि गुटखा छोड़ने को लेकर कई बार मेरे घर में झगड़ा होता है lइस पर जिलाधिकारी ने पंकज गुप्ता से वहीं शपथ पत्र लिखवाया कि वह आज से गुटखा छोड़ रहा है और भविष्य में कभी गुटका नहीं खाऊंगा lअगर अगर मैं इस शपथ का पालन नहीं करता हूँ तो जो भी सरकारी दंड दिया जाएगा उससे मैं स्वीकार करूंगाl बाद में शपथ पत्र को जिलाधिकारी ने स्वयं के पास सुरक्षित रख लियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *