कानपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर
शिवराजपुर पुलिस ने बड़ा गुंडवर्क करते हुए छिनौती के युवकों को धर दबोचा।क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी इबाश व मो0 जावेद को पुलिस ने पकड़ा।दोनों युवकों ने 66900 रुपए छीनकर छिनौती की थी।शिवराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने अपनी टीम साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।दोनों युवकों के पास से 66900 रुपए एक बाईक,एक रामपुरी चाकू दो मोबाइल बरामद किये हैं।गिरफ्तारी में एसआई राजेश कुमार,राहुल यादव,हिमांशु सिंह, व सिपाही अभय प्रताप सिंह,अफरोज खान रहे।