आज दिनांक 14.02.2025 को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा थाना *#ग्वालटोली* क्षेत्रान्तर्गत *#मोहल्ला_मीटिंग* आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं महिलाओं की उपस्थिति रही। मौके पर #थाना_प्रभारी_ग्वालटोली भी मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान *#ऑपरेशन_त्रिनेत्र* के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आग्रह किया गया एवं *#शांति_एवं_सौहार्द* बनाए रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही *#बीट_पुलिसिंग* के संदर्भ में स्थानीय नागरिकों को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त महोदय ने *#सुरक्षा_व्यवस्था* का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए एवं आम नागरिकों से *#सामुदायिक_सहयोग* बनाए रखने की अपील की।