आज कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर, कुलियों के कैंप में, *”रेलवे कुली यूनियन कानपुर (रजिस्टर्ड)”* के संरक्षक, गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी जी को,आम कुलियों के द्वारा, अपने हितों की रक्षा के लिए, ज्ञापन देने एवं समस्याओं को सुनकर,उसके निस्तारण के लिए आमंत्रित किया।विधायक जी ने मौके पर जाकर, उनसे,उनका मांग पत्र प्राप्त किया।

कुलियों ने विधायक जी से कहा की आपको अवगत कराना चाहते हैं कि दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में कुलियों की आयोजित राष्ट्रीय बैठक में निर्णय लेकर कुली प्रतिनिधियों ने. “राष्ट्रीय कुली मोर्चा” का गठन किया है। इस सम्मेलन में उपस्थित हजारों प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव लिया कि आपको पत्र प्रेषित किया जाए और इसके अनुरूप कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाए।

ज्ञात हो कि रेलवे में बढ़ रहे निजीकरण के कारण रेलवे में आधारभूत संरचनात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से वंदे भारत, तेजस जैसी ट्रेनों के चलाने, सामान्य ट्रेनों में एसी के डब्बो को बढ़ाने, स्टेशनों पर एक्सीलेटर और लिफ्ट के लगाएं जाने, नियमों का उल्लंधन कर बैटरी रिक्शा को स्टेशनों पर चालू करने और हाल ही में शुरु की गई आउटसोर्स ट्राली व्यवस्था के कारण कुलियों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उनकी आमदनी बेहद कम हो गई है यहां तक कि कुलियों के उत्थान हेतु पूर्व रेल मंत्री माननीय पियूष गोयल जी द्वारा वर्ष 2019 के रेल बजट में बहुत सारे आदेश जो कुलियों को देने के लिए आदेशित हुए थे जैसे कुलियों के परिवार को मुफ्त इलाज, बच्चों की मुफ्त शिक्षा, प्रत्येक वर्ष 3 सूती और 1 ऊनी वर्दी आदि वह भी उन्हें नहीं दी जा रही हैं ऐसी हालात में कुलियों का परिवार इस महंगाई में कष्टमय जीवन जीने के लिए मजबूर है।

अतः ऐसी हालत में हमारा आपसे निवेदन है कि जिस तरह से कुलियों के सामाजिक एवम् आर्थिक उत्थान हेतु वर्ष 2008 में कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित किया गया था उसी तरह से एक बार फिर रेलवे की सरकारी नौकरी में समायोजित किया जाए। इसके लिए कुली संगठन सदैव आपका आभारी रहेंगे।

विधायक जी ने मौके से ही सार्वजनिक रूप से कानपुर सेंट्रल के अधिकारी डिप्टी सीटीएम आशुतोष जी से कहा की कुलियों को चिकित्सा सुविधा दवाई सहित अभिलंब मिलनी चाहिए।जो उनका संवैधानिक अधिकार है। और इसमें यदि कहीं कोई कठिनाई आ रही हो, तो आप मुझे अवगत कराये, मैं डीआरएम से अन्यथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से दिल्ली जाकर वार्ता करूंगा।और इनको यह सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराऊंगा। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री मा.मोदी जी कमजोर और गरीब तथा जरूरतमंद लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं और उनको अपनी सरकार समर्पित करते हैं

विधायक जी ने कुलियों का ज्ञापन लेकर, उनकी समस्याओं के अविलम निस्तारण करने भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *