कानपुर: आर्य नगर में मिला युवक का सड़ा-गला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर के आर्य नगर स्थित दशमेश डेयरी के पीछे एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव की पहचान मुकेश उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जो 1 फरवरी से लापता था। 6 फरवरी को उसके भाई सिद्धनाथ ने उसके लापता होने की रिपोर्ट कोहना थाने में दर्ज कराई थी।
आज सुबह दशमेश डेयरी के पास स्थित एलन गंज कंपाउंड में उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही कोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि हत्या, आत्महत्या या कोई अन्य कारण तो नहीं है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है, और पुलिस अब पूरे मामले को सुलझाने के लिए जुटी हुई है।