*बिग न्यूज अपडेट*

 

*नौकरी से निष्कासित किए गए नकली जे0ई0 विजिलेंस केस्को*

 

*नकली जे0ई0 बनकर कर असली जे0ई0 के साथ कर रहे थे छापेमारी, दो अज्ञात बाहरी व्यक्तियों राहुल व राजू की तलाश जारी*

 

*केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने सी0ओ0 विजिलेंस को दिए अपने बयान और घटना की पैन ड्राइव*

 

रामा देवी चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर असली विजिलेंस केस्को के जे0ई0 रामकुमार के साथ नकली जे0ई0 जितेन्द्र सिंह और दो बाहरी व्यक्तियों राहुल व राजू का वीडियों केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले को वहाँ के संविदा कर्मचारियों ने भेजा था

 

विजिलेंस पुलिस की अनुपस्थिति में बाहरी व्यक्तियों के साथ छापेमारी की घटना की सूचना केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी जिसके बाद एसपी विजलेंस केस्को श्री राजेश तिवारी ने इसकी जांच के आदेश दिए थे मामले में घटना की जाँच कर रहे सी0ओ0 विजलेंस केस्को ने केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले के बयान लिए बयान में केस्को महमंत्री ने बताया कि उन्हे बाहरी और दूसरे सबस्टेशन में तैनात संविदा कर्मचारी जितेन्द्र सिंह के संदर्भ में यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अपनी मेन्टीनेंस ड्यूटी तैनाती स्थल ग्वालटोली सबस्टेशन से अनुपस्थित होकर जितेन्द्र सिंह नकली जे0ई0 बनकर दूसरे क्षेत्र में छापेमारी कर रहें हैं

 

जिसका वीडियो भी संविदा कर्मचारियों ने उन्हें वॉटसप पर भेजा था वीडियों में असली जे0ई0 रामकुमार के साथ नकली जे0ई0 विजिलेंस जितेन्द्र सिंह दो बाहरी व्यक्ति राहुल व राजू जो उपभोक्ता के मीटर के साथ छेड़छाड़ कर धनउगाही कर रहे थे उनकी तैनाती केस्को में कहीं पर भी नहीं है

 

विजिलेंस पुलिस के किसी अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति भी मौके पर नहीं है सिर्फ विजिलेंस जे0ई0 रामकुमार ही बाहरी व्यक्तियों के साथ छापेमारी कर रहे हैं

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि छापेमारी का वीडियो व जितेन्द्र सिंह की ग्वालटोली सबस्टेशन में मेन्टीनेंस में तैनाती के साक्ष्य विजिलेंस सी0ओ0 को जाँच में उपलब्ध करा दिए गए हैं शेष दो बाहरी व्यक्तियों राहुल व राजू का पता केस्को के अधिकारियों और केस्को महामंत्री को भी नहीं चल पाया कि क्योकि वो केस्को में कहीं तैनात ही नहीं है

 

मामले में नकली जे0ई0 जितेन्द्र सिंह को ग्वालटोली सबस्टेशन केस्को से निष्कासित कर दिया गया है शेष दो बाहरी व्यक्तियों राहुल व राजू की तलाश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *