पूर्व विधायक ने IAS , PCS, SSC, UPSC की पुस्तक भेट की
कानपुर, आज दिनांक 15-02-2025 को ग्राम गोविंदपुर पोस्ट मदोकीपुर ब्लॉक मंलवा तहसील बिंदकी जिला फतेहपुर में उर्मिला निःशुल्क लाइब्रेरी में राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट पूर्व विधायक ने लगभग 17 हजार मूल्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें जैसे IAS , PCS, SSC, UPSC आदि भेंट की एवं लाइब्रेरी में उपस्थित छात्रों से मुलाकात की। लाइब्रेरी संचालक तेजनारायण एडवोकेट एवं क्षेत्रीय लोगों ने राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट पूर्व विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं लाइब्रेरी में पुस्तकें भेंट करने हेतु धन्यवाद् एवं आभार व्यक्त किया। योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, अजय कुमार, तेजनारायण निषाद, रामखेलावन निषाद , नन्दलाल निषाद , सोहनलाल निषाद , रामजी निषाद , इंद्रपाल निषाद आदि उपस्थित रहे।