कानपुर
गोविंद नगर थानाक्षेत्र में पढ़ाई के दौरान मिला युवक युवती के गले की फांस बन गया। युवती से बातचीत के दौरान चोरी से पर्सनल वीडियो फोटो ट्रांसफर कर लिया।इसके बाद फोन पर बात, संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी कि कहा नहीं माना तो दुष्कर्म कर मार डालूंगा और एसिड से जला दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।रतनलाल नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के अनुसार 2 वर्ष पहले वेदान्त सिंह निवासी बर्रा से का पढाई के चलते बातचीत व मिलना जुलना होता था। वेदान्त सिंह की नियत उनके प्रति खराब हो रही थी इस कारण मिलना जुलना व बातचीत बन्द कर दिया। बातचीत के दौरान वेदान्त ने उनके मोबाइल से पर्सनल वीडियो और फोटो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया।युवती के अनुसार उसने कहा कि तुम अगर मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम पर र एसिड डाल दूंगा और जान से मरने की धमकी दी। युवती के अनुसार वेदान्त लगातर परेशान करने लगा कि अगर उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो तुम्हारे वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे। उन्होंने इसकी सूचना गोविन्द नगर थाना में की। लेकिन सामाजिक दबाव के कारण पप्रार्थना पत्र वापस ले लिया।युवती के अनुसार 13 फरवरी को मोबाइल पर कॉल कर 14 फरवरी को मिलने के लिए बुलाया। आई। आरोप है कि वेदान्त ने जैना पैलेस रतनलाल नगर में सुनसान जगह देखकर मारपीट और गालीगलौज कर अश्लीलता की। वेदान्त ने दुष्कर्म कर मार डालने की धमकी दी।इस संबंध में गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि युवती की तहरीर पर बर्रा के वेदांत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।