कानपुर
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहुंचे जिलाधिकारी ने स्टेशन परिसर की व्यवस्था की समीक्षा की। सुबह से ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ देखी गई। प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाने पर जोर दिया गया।