पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

 

 

कानपुर, पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल, राम कृष्णा नगर कानपुर अगर के तत्वावधान में दिनांक 15 फरवरी 2025 को स्कूल प्रांगण में प्रवन्धक पंकज जायसवाल स्कूल व प्रधानाचार्या गायत्री खत्री व अध्यापिकाओं एवं बच्चों ने इंटर हाउस ऑफ जीके क्विज कंपटीशन का कार्यक्रम स्कूल अध्यापन समय में किया जिसमें स्कूल के रेड हाउस में बच्चे नमन,आध्या,अंशिका,आरव,तथा ब्लू हाउस में बच्चे स्नेहा,अनंत समर,देव व यलो हाउस में बच्चे प्रिया,जय,यश परंखुडी,तथा ग्रीन हाउस में बच्चे आर्यन,अतुल,युग आराध्या ने भाग लिया।स्कूल प्रांगण में स्कूल के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने आपने सम्बोधन में कहाँ कि हमारे स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अध्ययन से सभी प्रतियोगिता में सफल रहे और स्कूल का नाम रोशन किया। इन बच्चों के अध्यापन कार्य में शिक्षको का विशेष योगदान रहा। बच्चों को कड़ी मेहनत एवं लगन तथा पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं की भी तैयारी कराये जाने से बच्चों के हौसले बढ़ते हैं।स्कूल प्रांगण में स्कूल की प्रधानाचार्या गायत्री खत्री ने पी०जी से कक्षा एक के बच्चों को वार्षिक खेलकूद का कार्यक्रम किया जिसमें जलेबी रेस, म्यूजिकल रेस मेढक दौड, खेल प्रतियोगिता करायी जिसमें जलेबी रेस में काव्या, नन्दनी सेढक रेस में ईशा बानो, प्रिया, वेदांश गुप्ता तथा लेमन रेस में दिव्या प्रिंस गाँड विराज धानविक, बैंक बैलेंस में. कृतिका अनमोल पायल प्रतियोगिता में अनमोल पायल सफल रहे। सफल प्रतियोगी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।शिक्षकों में कविता खरे, प्राचीगुप्ता, तब्बसुम, नेहा, किरन, सौम्या, शोभा, रजनी व अमित मिश्रा तथा सहायक रिंकू व आनन्द के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या गायत्री खत्री ने किया और आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *