कानपुर नगर, 17 फरवरी, 2025
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला संज्ञान में आया जिसमें प्रार्थी राजेश ग्राम टुन्ना, sachendi निवासी राजेश ने शिकायत किया कि नायब तहसीलदार सदर रिचा सचान अपने कार्यालय में समय से नहीं आती हैं और न ही कार्यालय में बैठती हैं l प्रार्थी की शिकायत है कि वह पिछले छह महीने से उनसे मिल नहीं पा रहा हैं l इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित नायब तहसीलदार को फोन लगाया तो नायब तहसीलदार ने खुद को मा. इलाहाबाद हाईकोर्ट में बतायाl जिलाधिकारी ने उनसे यह भी पूछा कि आपका CUG नंबर क्यों नहीं लगता है जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें सीयूजी नंबर अभी तक नहीं मिला है, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें समय से कार्यालय में बैठने के साथ-साथ CUG नंबर के नियमित इस्तेमाल करने व प्रार्थी से मिलकर उसकी समस्या का समय से समाधान करने के सख्त निर्देश दिए l उन्होंने निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण का इंतजार ना करें बल्कि इसके पहले ही अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करें , जिससे शासन की नीतियों को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक समय से पहुंचाया जा सकेl