अरबाबे फिकरो फन के बैनर तले जश्ने गोल्डन जुबली व मुशायरा का आयोजन
कानपुर- दिनांक 16 फरवरी 2025 बरोज इतवार देर रात्रि अपने तय शुदा प्रोग्राम के मुताबिक अरबाबे फिकरो फन कानपुर के बैनर तले शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया इस अवसर पर तंजीम के बैनर तले ऑनलाइन आल इंडिया माहाना तीन रोज़ा तरही मुशायरे के कामयाब 50 माह मुकम्मल हो जाने की खुशी में “जश्ने गोल्डन जुबली” व “जशने हसरत” शेरी मज्मुआ हसरत सफीपुरी “सुकून” का रस्में इजरा किया गया ।
जिसमें शहर व बेरूने शहर के मुमताज शोरा और दानिशवराने मिल्लत शरीक रहें।
मुशायरे की अध्यक्षता बुजुर्ग शायर मोहतरम मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हसीब अख्तर शाहिदी ने की मुख्य अतिथि के तौर पर शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही व विशिष्ट अतिथि फारुक जायसी, शारिक अल्वी, डा० मोईनुल इस्लाम, डॉ वसीउल्लाह अर्शी पिहान्वी हरदोई, यावर वारसी आदि ने शिरकत किया ।मुशायरे का आगाज़ तिलावत ए कलाम पाक से कारी शफीकुल्लाह चिश्ती ने किया साबिर फरीदी, ताजीम शरफ फतेहपुरी , नूर सुल्तानपुरी, क़ारी मोनिस चिश्ती ने नातों हमदो मन्क़बत पेश किया तंजीम के जनरल सेक्रेट्री महवर अदीबी ने मुशायरे के विषय पर सम्बोधन किया बादहू मारुफ विख्यात शोरा के हाथों शेरी मज्मुआ “सुकूत” का रसमे इजरा वजूद में आया, मोहतरम फारूक जायसी,शारिक अल्वी और डा० इक़बाल अनसारी और डा० वसीउल्लाह अर्शी पिहान्वी ने रस्में इजरा पर अपने अपने कलाम पेश किए मुशायरे के प्रमुख अश्आर इस तरह हैं।फिराके यार में छलका जो आशूं मुझे लगता है वो भी जमजमी है।हसीब अख्तर शाहिदी है कतरा कतरा उसी इंतेज़ार में अब तक शरार भी तो कोई आबशार से निकले।
हसरत सफीपुरी मुशायरे के अध्यक्ष मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी साहब की दुआ पर प्रोग्राम का समापन हुआ मुशायरे का संचालन क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी और कलीम दानिश बरकाती आदि ने अपने कलाम पेश किये।
मुशायरे में प्रमुख रूप से मंजूर आलम , ज़ुबैर अहमद, हाजी शफीकुर्हमान, क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मौलाना जकाउल्लाह सना चिश्ती, इमरान कानपुरी, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजबी, अख्लाक अहमद डेविड चिश्ती, अयाज़ अहमद चिश्ती, जफर कानपुरी, इस्लाम खां आजाद, क़ारी मोहम्मद शरीफ उवैसी, क़ारी फैसल अलीमी, इस्लाम चिश्ती, गुलाम कादिर नन्हे कुरैशी, अशफाक बरादर, मारुफ काएनाती और सय्यद अतहर कादरी आदि मौजूद रहे।