कानपुर नगर 18 फरवरी, 2025
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज saibasi झील का निरीक्षण किया गया lनिरीक्षण के दौरान पाया गया कि 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उक्त झील का 2023 में जीर्णोद्धार कराया गया था लेकिन आज पूरी झील जलकुम्भी से ढकी हुई है, पानी का स्तर बहुत कम है, झील की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई है, बैठने के पत्थर टूट गए हैंl उन्होंने यह भी पाया कि झील के जीर्णोद्धार के बाद किसकी नियमित सुरक्षा नहीं की गई है, गांव का गंदा पानी झील में जाता हुआ पाया गया और बिजली के खंभे गिरे हुए मिलेl
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित AMA पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि उक्त झील की दुर्गति के जिम्मेदार लोगों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गईl इस पर AMA ने कहा कि संबंधित को नोटिस भेजा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नोटिस- नोटिस का खेल खेलना ठीक नहीं है जमीनी स्तर पर काम भी होना चाहिएI उन्होंने कर में लापरवाही वाशी तिलता के जिम्मेदार पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देश दिए और उन्होंने यह भी कहा कि अगले 20 दिनों में मेरे द्वारा पुनः इस झील का निरीक्षण किया जाएगा तब सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिले
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने साइबरसी झील के बगल में 80 लाख की लागत से बने सरोवर का निरीक्षण भी किया गया इस दौरान उन्होंने इसमें निर्मित घाटों की स्थिति को परखा lउन्होंने पाया कि घाटों की स्थिति बदहाल है साथ ही सरोवर किनारे की सारी मिट्टी बह गई है इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया ल l साथ ही, संबंधित अभियंता को आज शाम को अपने ऑफिस में रिपोर्ट के साथ तलब कियाl