विषय- *विधान सभा में रवि शर्मा ने बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाकर आन्दोलन को दी धार*
बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही। उत्तर प्रदेश विधान सभा में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर बुंदेलियो का दिल जीत लिया। सदन में मांग उठाई जाने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने खुशी का इज़हार करते हुए नारे बाजी की एवं कचहरी में घूमकर मिष्ठान वितरण किया।
रवि शर्मा ने सदन में बात उठाकर अन्य विधायकों एवं सांसदों को भी बाध्य कर दिया हैं कि बुंदेलियों की भावना की कद्र करते हुए उन्हें भी आवाज उठानी चाहिए।
नारेबाजी कर मिष्ठान वितरण करने वालो में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक शर्मा, रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान प्रदीप झा, अनुराग मिश्रा, संतोष श्रींगृरिषि, सचिन साहू , प्रभुदयाल कुशवाहा, कुलवांत सिंह खालसा, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, पवन शर्मा, सईदा बेगम, नसीम जहां, दरक शाह परवीन, आदि शामिल रहे।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा