दिनांक 19 फरवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती दीक्षा जैन के द्वारा साढ़ थाने के नवीन आवासीय भवनों का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया, किंतु मौके पर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लि० के, अधिशासी अभियंता श्री महेश कुमार गुप्ता उपस्थित नहीं थे, जिनको की भवन का हस्तांतरण समिति की उपस्थिति में प्रशासकीय विभाग को किया जाना था। निरीक्षण के दौरान पूर्व में भी बताई गई, कमियों यथा एप्रोच रोड का निर्माण नहीं कराया गया है तथा भवन के बाहरी क्षेत्रों में नोना लगा है दीवारों पर इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया प्लास्टर जो पूर्व में टूटा था वह अभी भी टूटा है। बिना सूचना के निरीक्षण से अनुपस्थित रहने के संबंध में अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास विकास निगम का स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिए गए।