18 फरवरी 2025 कानपुर नगर ।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर—करेत्तर राजस्व वसूली के सम्बंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार एक्टिव होकर ही कार्य करें,शासन की मंशानुसार उनकी तहसीलों में आने वाले गरीब लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराना ही होगा यह सुनिश्चित करें, अन्यथा दण्ड पाने के लिए तैयार रहे ।
उन्होंने निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी वित्त – राजस्व ये सुनिश्चित करें कि लगातार जनपद की रैंकिग खराब करने वाले सभी संबंधित विभाग जिनकी कार्य प्राणली से तथा उन्हें दिए गए लक्ष्य से सापेक्ष कम वसूली तथा कार्यो में लगातार लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैंकिंग में प्रभाव पड़ रहा है,ऐसे समस्त विभागों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें |
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आबकारी विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य से सापेक्ष कम वसूली किए जाने के कारण जनपद की जनवरी माह की रैंक 75 आई है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर परफार्म करें l
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विभाग यह सुनिश्चित करें कि फरवरी माह में उनकी रैंक बेहतर कैसे हो सकती है, इसकी रणनीति बनाकर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें|
जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब अगले माह की बैठकों में उप निदेशक मण्डी भी उपस्थित रहे यदि अगले माह की बैठक में उपस्थित नहीं हुए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवही की जाएगी |
औषधि विक्रय लाइसेंस , संकलित नमूने एवं उसके सपेक्ष की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा के दौरान ड्रग इन्पेक्टर रेखा सचान द्वाराअवगत कराया गया कि उनके द्वारा उक्त के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसे मण्डलीय सहायक आयुक्त द्वारा किया जाता है जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इन्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी देते हुए मण्डलीय सहायक आयुक्त को भविष्य की बैंठकों में स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए |
उन्होंने जनसुनवाई आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद की आईजीआरएस में डी रैंक आई है जिसके संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली से सम्बन्धित सभी विभागों के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को दिए । उन्होंने
वसूली प्रमाण-पत्र के वापसी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किन्हीं कारणों से तहसीलों द्वारा वापस की गयी आर.सी. को सम्बन्धित पोर्टल से भी डिलीट कर डाटा को अनिवार्य रूप से अद्यतन कर दिया जाय।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कर- करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। ऐसे विभाग जो अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं, उन्हें निर्देश दिया कि वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व,समस्त उप जिलाधिकारी समेत समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।