जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को प्रातः 10:10 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीपुर का औचक निरीक्षण उप जिलाधिकारी नवरल श्री विवेक कुमार मिश्रा, द्वारा किया गया। निरीक्षण में पाया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड बॉय श्री राम शंकर ही उपस्थित थे ,तथा शेष अन्य कोई कर्मचारी अथवा चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। उपस्थिति पंजिका के अनुसार अंकित कर्मचारियों में श्री देवेंद्र शुक्ला सीनियर लैब असिस्टेंट, वर्तिका वैश्य स्टाफ नर्स, चिकित्साधिकारी राणा निगम , श्रीमती प्रतिभा, फार्मासिस्ट तथा शशि किरण सचान अनुपस्थित पाए गए। श्रीमती शशि किरण सचान की दिनांक 18 की उपस्थिति भी उपस्थिति पंजिका पर अंकित नहीं पाई गई ,तथा वर्तिका वैश्य स्टाफ नर्स की उपस्थिति भी दिनांक 17 और 18 की अंकित नहीं पाई गई । निरीक्षणके दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई की स्थिति भी सही नहीं पाई गई, उपस्थित वार्ड बाय के द्वारा बताया गया की सफाई कर्मचारी के छुट्टी पर होने के कारण साफ सफाई सही ढंग से नहीं हो सकी । उपरोक्त से स्पष्ट है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी सही ढंग से समय से उपस्थित नहीं हो रहे हैं,और न ही परिसर का रखा रखाव साफ सफाई ढंग से की जा रही है जबकि या केंद्र कानपुर फतेहपुर मार्गपार हाइवे पर स्थित है, इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के। निर्देश दिए गए।