ग्राम दौलतपुर में फायरिंग, 22 वर्षीय युवक की मौत
कानपुर। थाना सजेती के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में मंगलवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि (22 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय देवनारायण पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया।
सूचना पाते ही थाना सजेती पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा, थाना घाटमपुर एवं थाना रेउना से भी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
फिलहाल, मामले की जांच एवं साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।