दिनांक 19 फरवरी 2025
समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा आयोजित
*राजा पुरवा में सपा पी डी ए पंचायत में जनसैलाब उमडा़*
*दक्षिण क्षेत्र मे पानी की भारी किल्लत*
*गन्दगी के कारण बीमारियां फैल रही*
*राजापुरवा लोहारन भट्टा की पंद्रहा हजार की आबादी जल निकासी से परेशान*
*फजल महमूद*
कानपुर बुधवार
समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा आयोजित राजापुरवा मोहल्ले में पी.डी.ए पंचायत शाम 3:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई
पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि दक्षिणी क्षेत्र में बर्रा, दबौली, गुजैनी सहित, राजापुरवा मोहल्ले में में सीवर लाइन की व्यवस्था नही है,पीने के पानी की समस्या विकराल है तथा गन्दगी के कारण टनो कूड़ा जमा होने के कारण बीमारियां फैल रही है जिसकी वजह से निवासी परेशान है और अस्पतालो में इलाज के चक्कर काटने के बाद राहत नही मिलाती है।
अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि राजापुरवा पी.डी.ए पंचायत में यह सैलाब सिद्ध कर रहा है कि जनता समस्याओ से ग्रसित होने के कारण भयावह स्थित से गुजर रही है लेकिन भाजपा सरकार को जनता के दुख दर्द की चिंता नहीं है।
अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि राजापुरवा लोहान भट्टा मलिन बस्ती है पन्द्रह हजार की आबादी के लिये जल निकासी की व्यवस्था नही है प्रति वर्ष पार्क तालाब बन जाता है निकासी के नाम पर कागजों मे पानी की सफाई दिखायी जाती लेकिन निकासी नही करायी जाती हैं। जिसकी वजह से कभी कभी जलभराव में नाव चलवा जनता निकासी करती है लेकिन भाजपा को मलिन बस्ती की आमजन की परेशानियों की अनदेखी कर जनता को गुमराह किया करते हैं। पी.डी.ए मिशन आगे आन्दोलनतमक कदम उठाने के लिये मजबूर होगा अगर बस्ती वालो को राहत न पहुंचायी गयी।।
पी.डी.ए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,आनंद शुक्ल,सत्यनारायण गहरवार,रजत मिश्रा,राजेश गौड़ कश्यप,अवधेश निषाद, राजकुमार, पन्नालाल, योगेंद्र, रामशरण प्रजापति, मुकुल सैनी,सुनील यादव,शेषनाथ यादव,प्रदीप कुशवाह,सलमान शेख मंसूरी,शिवम गौतम,कुलदीप पेरियार,प्रीतम सिंह मकोली आदि लोग मौजूद रहे।।