*कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन समारोह जी एन के इन्टर कॉलेज में*
रोटरी क्लब आफ कानपुर टीम ने आज जी एन के इन्टर कॉलेज सिविल लाइंस में बच्चों को कम्प्यूटर कक्ष का शुभारंभ नीरव निवेश अग्रवाल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। कलब के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा भी किया, रोटरी क्लब की टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। विधालय के प्रधानाचार्य अवघेश कटियार ने आये अतिथियों को धन्यवाद दिया। इससे पहले रोटरी क्लब स्कूल व शहीद स्मारक फूलबाग का निरीक्षक किया। राघे राघे रसोई, सिलाई कढ़ाई केन्द्र का भी सराहनीय कार्य किया है। इसमें प्रमुख रूप से अशोक चौपड़ा, अनुराग जैन, सुशील चक,सुधीर मेहरोत्रा,पी एन जैन, अशोक शुक्ला, भगवत जोशी, योगेन्द्र कुमार, मनोज गोयल,दीपक अग्रवाल , राजीव अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।