20, फरवरी 2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।

 

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त बैठक में उठाए गए प्रकरणों में कोई समस्या आ रही है तो आगामी बैठक का इंतजार किए बगैर कभी भी अवगत करा सकते हैं।

 

 

 

 

आज बैठक में कुल 6 नये प्रकरण और 3 पूर्व प्रकरण पर सुनवाई की गई।

 

 

1. पूर्व सूबेदार मेजर श्याम बिहारी यादव निवासी नौबस्ता, द्वारा शिकायत की गई कि कानपुर विकास प्राधिकरण कम्पाउण्ड मोतीझील प्लाॅट नं० 1072 डब्लू-स्कीम 2 के अन्तर्गत उन्हें 1977 में प्लाॅट एलाॅट हुआ था। परन्तु जिसका कब्जा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। भूतपूर्व सैनिक नें 35 वर्ष से विधिक एवं कानूनी कार्यवाही करके उपभोक्ता फोरम से अपने पक्ष में आदेश करवाकर के0 डी0 ए0 को सूचित किया। परन्तु आज तक अमुख प्लाॅट का कब्जा सुनिश्चित नहीं हो पाया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा के0 डी0 ए0 के उपस्थित ओएसडी को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर वैकल्पिक भूखण्ड दिये जाने की सम्भावना पर विचार करें।

 

 

2. पूर्व सैनिक हवलदार दिनेश कुमार निवासी बर्रा, द्वारा शिकायत की गई कि कानपुर विकास प्राधिकरण से स्वर्णजयन्ति योजना के अन्तर्गत दिया गया विवादित भूखण्ड की जगह वेकल्पिक भूखण्ड दिए जाने के संबंध में शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी नें केडीए ओएसडी को निर्देर्शित किया कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

 

3. पूर्व सुबेदार मेजर रामकुमार निवासी ग्राम धर्मंगदपुर द्वारा सह शिकायत की गई कि उनकी आराजी सं० 865 अ है। जिसका सीमांकन राजस्व टीम द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। और जब हाल में ही डायरेक्टर जनरल रीसेटेलमेन्ट द्वारा आवंटित पेट्रोलपम्प के निर्माण कार्य कराना प्रारम्भ किया तो अराजक तत्व जिसका नेतृत्व अनन्त सिंह पुत्र जय प्रताप सिंह (अधिवक्ता) निवासाी ग्राम भौंती द्वारा पुलिस से मिली भगत करके उनको परेशान एवं धमकाया जा रहा है और समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी नें एस.डी.एम. सदर श्रीमती ऋतु प्रिया को निर्देशित किया कि अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे कृत्यों और जमीन की खरीद फरोख का पूरा विवरण चार दिन में उनके सम्मुख प्रस्तुत करें और गुणवत्ता पूर्ण समय से शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

 

 

4. सेवारत सैनिक हवलदाल अतर सिंह ग्राम पिपरगवाॅ के चचेरे भाई द्वारा सेवारत सैनिक के माता पिता के साथ मारपीट एवं घरेलू समान को क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। जिसमें थानाप्रभारी सेन पश्चिम पारा को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

 

5. सेवारत रिसालदार मेजर राम शंकर दीक्षित निवासी जादेपुर गस्सा तह0 बिल्हौर द्वारा शिकायत की गई कि उनके पारिवारिक जनों को दबगों द्वारा निरन्तर परेशान किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी नें उप जिलाधिकारी बिल्हौर को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।

 

6. पूर्व सैनिक हवलदाल कामेश्वर नाथ वर्मा निवासी चकेरी द्वारा शिकायत की गई कि उनके द्वारा क्रय किया गया प्लाॅट का दाखिल खारिज होने के उपरान्त और विक्रेता को पूर्ण भुगतान देने के बावजूद कब्जा नहीं दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी नें उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस के नोडल अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर सम्पूर्ण साक्ष्यों के साथ वास्तुस्थिति से अवगत कराए।

 

 

पूर्व के बैठकों के तीन प्रकरण पर चर्चा हुई जो निम्न लिखित हैं।

 

 

1. पूर्व वायु सैनिक हरेन्द्र सिंह कुशवाही निवासी ग्राम बधारा तहसील नर्वल द्वारा शिकायत की गई की आराजी संख्या 371 पर निर्माण करने से ग्राम प्रधान द्वारा रोका जा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार नर्वल को निर्देशित किया की नियमानुसार आवश्ययक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

 

2. पूर्व सूबेदार महेश सिंह एफ०-59 कालिन्दी द्वारा शिकायत की गई कि क्षेत्र के अवध कुमार बाजपेई द्वारा अभद्र टिप्पणी व् अश्लील हरकत किए जाने के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा डीसीपी पश्चिम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।

 

3. पूर्व सैनिक शारदा प्रसाद दिवेदी निवासी कॉलोनी सं० 38ध्12 एच०ए०एल० लेबर कालोनी चकेरी में क्षेत्र के दबंग द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा श्रम आयुक्त से निरीक्षण कर उचित कार्यवाही कराने हेतु अनुरोध किया गया।

 

 

बैठक में आज ए. डी. एम. सीटी श्री राजेश कुमार, ए. डी. एम. एल. ए., डी. एफ. ओ. श्रीमती दिव्या, एस. डी. एम. सदर श्रीमती ऋतु प्रिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस. पी. सिंह, एवं नामित सरकारी सदस्य एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *