कानपुर
सिविल एयरोड्रम के रन वे के पास लगी भीषण आग।
सिविल एरोड्रम प्रशिक्षण रनवे के पास के जंगल में हुआ आग का तांडव।
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर प्रभारी महोदय 0241 मय यूनिट के सहित घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे एवं अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया।
आग काफी दूर तक फैली हुई थी। आग की विकरालता को देखते हुए लाटूश रोड एवं किदवईनगर फायर स्टेशन से हाई प्रेशर फजलगंज फायर स्टेशन से से वाटर टेंडर मंगाई गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मीरपुर कैंट महोदय की अगुवाई में अग्निशमन विभाग कानपुर की चार यूनिटों एवं एयर फोर्स स्टेशन की दो यूनिटों ने लगभग 18-20 होज फैलाकर मल्टी , मल्टीपर्पज ब्रांच एवं साधारण ब्रांच, बीटिंग मेथड प्रयोग करते हुए लगभग साढ़े तीन घंटे तक आग बुझाने का कार्य किया।
फायर कर्मियों की सूझ बूझ व अथक प्रयास से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।
कोई जनहानि की सूचना नही है।